शनिवार, 16 दिसंबर 2023

इंतजार खत्म देवरिया पकड़ी मार्ग के निर्माण का हुआ शिलान्यास

 मनोज रूंगटा



रुद्रपुर देवरिया बर्षो से खराब देवरिया पकड़ी मार्ग का शुभारंभ माननीयो के द्वारा शुक्रवार को हुआ जहां लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण सृदृढ़ीकरण 4686.85 लाख के लागत से होगा

जनता को अब तीन मीटर की जगह टू लेन सात मीटर चौड़ी सड़क मिलेगी डा. शलभ मणि



शिलान्यास पर जनता को संबोधित करते हुए सदर विधायक शलभ मणि ने कहा कि यह सड़क वर्षों से टूटी थी जिस पर हमने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया था जहां अथक प्रयास से आज सड़क का शिलान्यास हुआ है जो तय समय में बन जाएगी और जनता को राहत मिलेगा 

उन्होंने कहा कि यह सड़क पहले 3 मीटर की थी जहां टू लेन कराने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा अब नई सड़क 7 मीटर की चौड़ाई में बनेगा 

स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी योगी के डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है जहां देवरिया पकड़ी मार्ग सड़क का शिलान्यास विकास की एक कड़ी है 

शिलान्यास अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेश सिंह अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजन सोनकर नीरज शाही ब्लॉक प्रमुख पवन जायसवाल प्रमोद शाही राजन यादव राजू शाही अजय पांडे अनिल मिश्रा छोटे मिश्रा विपिन यादव अंकुर राय उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...