मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया बर्षो से खराब देवरिया पकड़ी मार्ग का शुभारंभ माननीयो के द्वारा शुक्रवार को हुआ जहां लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण सृदृढ़ीकरण 4686.85 लाख के लागत से होगा
जनता को अब तीन मीटर की जगह टू लेन सात मीटर चौड़ी सड़क मिलेगी डा. शलभ मणि
शिलान्यास पर जनता को संबोधित करते हुए सदर विधायक शलभ मणि ने कहा कि यह सड़क वर्षों से टूटी थी जिस पर हमने माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया था जहां अथक प्रयास से आज सड़क का शिलान्यास हुआ है जो तय समय में बन जाएगी और जनता को राहत मिलेगा
उन्होंने कहा कि यह सड़क पहले 3 मीटर की थी जहां टू लेन कराने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा अब नई सड़क 7 मीटर की चौड़ाई में बनेगा
स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मोदी योगी के डबल इंजन की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर है जहां देवरिया पकड़ी मार्ग सड़क का शिलान्यास विकास की एक कड़ी है
शिलान्यास अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपाध्यक्ष राजेश सिंह अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजन सोनकर नीरज शाही ब्लॉक प्रमुख पवन जायसवाल प्रमोद शाही राजन यादव राजू शाही अजय पांडे अनिल मिश्रा छोटे मिश्रा विपिन यादव अंकुर राय उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें