रविवार, 24 दिसंबर 2023

कोटा चयन में पारदर्शिता न बरतने को लेकर ग्रामीणों ने ना.तहसीलदार दिया पत्रक

कोटा चयन पूरी पारदर्शिता के साथ देवेंद्र पटेल

मनोज रूगंटा



रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड बैतालपुर के ग्राम मेदनापुर में कोटा चयन को लेकर हुई खुली बैठक में पारदर्शिता न वतरते  को लेकर सैकड़ो महिलाओं पुरुष ने रुद्रपुर तहसील परिसर  में धरना प्रदर्शन देकर एसडीएम के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार रुद्रपुर को दिया 

ज्ञापन में कहा कि कोटा चयन में अधिकारियों द्वारा पारदर्शिता नहीं वरती गई पहले माधुरी मिश्रा को  विजयी वताया  गया बाद में मीना सिंह को  ऐसे में कोटा चयन मे  पारदर्शिता  नहीं दिखाई दी धरना देने वालों में संजय मिश्रा विकास पासवान देवानंद अवधेश प्रसाद विकास पांडे पार्वती देवी माधुरी देवी सुमन रेखा रेनू देवंती देवी राजन बिमला रीना शिवम पांडे आदि लोग थे

इस संबंध में नोडल अधिकारी ए डी ओ पंचायत देवेंद्र पटेल ने बताया कि कोटा चयन में पारदर्शिता वरती गयी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...