मुखबिर की सूचना पर एकौना पुलिस ने प्रिंसिपल को सराँव खुर्द चौराहे से किया गिरफ्तार
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के सराँव बुजुर्ग स्थित सियाराम शुक्ला सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी के जुर्म आरोपित प्रिंसिपल को एकौना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया में
मालूम हो कि सियाराम शुक्ला सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल के प्रिंसिपल यज्ञ नारायण शुक्ला पर बच्ची के साथ छेड़खानी मे पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत था
जहां आज सुबह मुखबीर की सूचना पर एकौना थानाध्यक्ष अर्चना सिंह के निर्देश पर एस आई ज्ञान पटेल अपने हमराही कांस्टेबल केष नाथ पटेल क् संजय सिंह के साथ सरॉवं खुर्द चौराहे से प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें