शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

जमीन के हुए विवाद में चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

 जमीन के हुए विवाद में चार पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर हरिजन बस्ती में बुधवार को जमीन के हिस्से को लेकर हुई मारपीट में पुलिस ने नेबूलाल के तहरीर पर चार के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है 

फतेहपुर हरिजन बस्ती निवासी नेबूलाल पुत्र स्व दुखंती ने दिए गए तहरीर में कहा कि बुधवार को शाम 6:00 बजे हिस्सा बखरा के बात को लेकर पटीदारों से झगड़ा हो गया जहां उक्त लोगों ने मेरे लड़के दीपक को गाली गुप्ता देते हुए डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे उसे गंभीर चोट लगी पुलिस ने नेबूलाल के तहरीर पर मनोज विमली कृष्ण उर्फ पट्टू शिवम के विरुद्ध 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...