शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

न. पं. रुद्रपुर के बोर्ड की बैठक में सभासदो ने विकास कार्य हेतू दिया प्रस्ताव

नगर के विकास के लिए सदैव तत्पर सुधा निगम

मनोज रूंगटा

अलाव के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कल से जलेगा अलाव ई. ओ

रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में हुई जहां सभासदो ने अपने-अपने वार्ड के विकास कार्य हेतु प्रस्ताव दिए 

शुक्रवार को नगर पंचायत के समाभार में नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम की अध्यक्षता में नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक हुई जिसमें उपस्थित नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नितेश के समक्ष नगर के 16 वार्ड के सभासद उपेंद्र मास्टर कुमारी देवी जय रतन चौरसिया अंकित मणि मुकेश विश्वकर्मा राजन चौधरी नूरी खातून पुनीता पंकज पांडे अजय जायसवाल सुशील मद्धेशिया नीलम यादव श्वेता पांडे सुशील निगम अनीता रावत अनिल पांडे ने अपने वार्ड के पथ प्रकाश नाली डस्टबिन सड़क आदि के प्रस्ताव दिए 

नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम ने कहा कि हमारे सदस्यों द्वारा विकास कार्य हेतु प्रस्ताव दिए गए हैं शीघ्र एस्टीमेट तैयार कर नगर में विकास कार्य किया जाएगा

बैठक में कंबल वितरण पर भी चर्चा हुआ 

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अलाव के लिए टेडर कर दिया गया है कल से नगर के वार्डो व सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाया जाएगा तथा कंबल की खरीदारी कर शीघ्र ही असहाय गरीबों में कंबल वितरण किया जाएगा 

बैठक में लिपिक विनोद शुक्ला अयूब खान सहित नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...