मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए सी एम के नाम अधिवक्ताओं ने एसडीएम को दिया पत्रक

 

अधिवक्ताओं ने कहा- ग्राम न्यायालय की स्थापना के लिए 2009 के आदेश को लेकर जाएंगे हाई कोर्ट

मनोज रूंगटा


रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील बार संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक दो सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी को दिया 

ज्ञापन में बार संघ के अध्यक्ष बृज बिहारी पांडे ने कहा कि रुद्रपुर तहसील क्षेत्र काफी पिछड़ा है जो दैविक आपदाओं वाढ़ अग्नि सुखा  से गिरा रहता है तहसील क्षेत्र का अंतिम ग्राम जनपद मुख्यालय की 40 किलोमीटर के दूरी में है जिसको देखते हुए यहां ग्राम न्यायालय की स्थापना कराई जाए 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में उच्च न्यायालय द्वारा रुद्रपुर में मुंशफी कोर्ट खोलने की अनुमति थी लेकिन कतिपय कारणो मुंसफी कोर्ट खोल जाना स्थगित हो गया सरकार की मंशा है कि ग्राम न्यायालय खोला जाए जहां हम लोग पुनः मुंशफन् न्यायालय के स्थापना के लिए हाई कोर्ट जायेग

ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता गोपीनाथ यादव राजेश त्रिपाठी शशि भूषण मिश्र विनोद पाठक बलवंत कुमार राजशरण सिंह रमेश सिंह  आनंद प्रकाश मिश्रा प्रमोद सिंह परमहंस यादव राजेश्वरी मिश्रा शशीभूषण निगम आनंद सिंह भूपेंद्र चंद शर्मा राजेश मणि  कृष्ण मूर्ति त्रिपाठी आदि अधिवक्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...