शुक्रवार, 12 जनवरी 2024

14 जनवरी से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा तक मनाया जाएगा रामोत्सव डी एम

रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मन्दिरो मे राम कथा, अखंड रामायण, भजन/कीर्तन का कार्यक्रम होंगे आयोजित

मनोज रूंगटा

 

निकेलेगी राम मंदिर रथ व कलशयात्रा 

शहर के एस डी एम व ग्रामीण क्षेत्र के विकासखंड अधिकारी होंगे नोडल अधिकारी

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि अयोध्या मे राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 14  जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के प्रमुख मंदिरों, हनुमान मंदिरो, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन-कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्वलन, दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण, रामचरित मानस का पाठ, सुन्दरकाण्ड, नगर संकीर्तन, कलश यात्रा आदि कार्यक्रम नगर निकायों,  नगर पालिका, समस्त विकास खंड क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मंदिरों में आयोजित किये जायेंगे। 

 जिलाधिकारी ने कहा-रामोत्सव का उद्देश्य रामायण में उल्लिखित भगवान श्रीराम जी के आदशों, मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों से आम जन मानस को जोड़ना है। 

इस अवसर पर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान के साथ-साथ रामकथा प्रवचन, अनवरत रामायण / रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यकम आयोजित किया जायगा जिसके लिए नोडल अधिकारी अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित किये गए हैं। 

नगर निकायों / नगर पालिका में . एस डी एम को नोडल अधिकारी  तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी किया गया नामित

 ग्रामीण क्षेत्रो के लिए बीडीओ को नोडल एवं एडीओ पंचायत को सहायक नोडल नामित किया गया  नामित अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन 14 से 22 जनवरी तक सुनिश्चित करायेंगे एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक दलो का चयन कर कार्यक्रम को भव्यता के साथ मूर्त रुप देंगे। 

 जनपद स्तर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), देवरिया  नोडल अधिकारी नामित 

 इस अवसर पर नगर निकायों एवं विकास खण्डों में संकीर्तनों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्थानीय भजन / कीर्तन मण्डलियों को सम्मिलित करते हुए नगरों एवं विकास खण्डों में राम मंदिर रथ एवं कलश यात्राओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु महिला मंगल दल, युवा मंगल दल, आशा बहुएँ, ए०एन०एम०, आँगनवाड़ी कार्यकत्री, ग्राम पंचायत सहायक आदि का सहयोग लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...