शनिवार, 13 जनवरी 2024

एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने वर्षों से लंबित भूमि विवाद मामले को सुलझाया

 एसडीएम अवधेश निगम के सूझबूझ से 15 वर्षों से चला आ रहा भूमि हुआ समाप्त

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया मदनपुर थानाक्षेत्र के खुदिया बुजुर्ग बेलही में डेढ़ से लंबित भूमि विवाद को एसडीएम बरहज अवधेश निगम के निर्देश पर नायब तहसीलदार बरहज रमेश चंद्र गुप्ता ने मदनपुर पुलिस के सहयोग से विवाद को सुलझा दिया।

विवाद सुलझने से गाँव सहित दोनों पक्ष के लोग की राहत महसूस 

खुदिया बुजुर्ग गाव के बेलही टोला निवासी सदानन्द सिंह का दरवाजे की जमीन को लेकर अपने पड़ोसी से 2006 से विवाद चला आ रहा था भूमि को लेकर  दोनों पक्षो मे रस्सा कस्सी चल रही थी मामला कोर्ट कचहरी तक भी पहुँचा।

इस दौरान मामला एस डी एम बरहज अवधेश निगम के पास पहुंचा तो  एस डीएम ने नायब तहसीलदार बरहज रमेशचंद गुप्ता को मामले के निस्तारण हेतु मौके पर भेजा।नायब तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक एवं कुछ लेखपालों को साथ लेकर मौके पर गए।उधर एसओ मदनपुर नवीन चौधरी भी अपने दल बल के साथ बेलही टोले पर पहुच गए। नायब तहसीलदार ने मामले को सुलझाने का काफी प्रयास किया। फलस्वरूप घण्टो चली पैमाइस के बाद नायब तहसीलदार दोनों पक्षो को समझाने में कामयाब हो गए।

वर्ष 2006 से चला आ रहा था जमीन विवाद का मामला

दोनों पक्ष के लोगो के संतुष्ट होते ही उन्होंने राहत की सांस ली। इसमें एसओ मदनपुर ने भी अहम भूमिका निभाई।बता दे कि यह मामला वर्ष 2006 से चला आ रहा था। दोनों पक्षो के बीच मामला सुलझाने के कई बार प्रयास किए गए किन्तु कोई नतीजा नही निकलता था। कल हुए पैमाइस के बाद भी गाव के लोगो को विस्वास नही था कि यह मामला इतनी आसानी से सुलझ सकता है,किंतु नायब तहसीलदार और एसओ मदनपुर के सूझबूझ से डेढ़ दसक पूर्व के विवाद का निस्तारण हो गया जिसकी तारीफ चारो  और की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...