बुधवार, 24 जनवरी 2024

रा.स.पी.जी कालेज मे स्मार्ट फोन वितरण 26 जनवरी को

 रा.स.पी.जी कालेज मे स्मार्ट फोन  वितरण 26 जनवरी को

मनोज रूंगटा

   सूचीबद्ध छात्र-छात्राओं को ही मिलेगा स्मार्टफोन

रूद्रपुर देवरिया 26 जनवरी को  रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में सत्र 2022-23 के बी. ए/बी .एस सी/बी .कॉम अंतिम वर्ष  उत्तीर्ण  छात्र -छात्राओं का स्मार्टफोन वितरण आयोजित कार्यक्रम मे  प्राचार्य प्रो .बृजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया जायेगा

यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. शरद वर्मा ने दी

 निर्धारित अहर्ता वाले छात्र -छात्राओं की सूची महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है जिन छात्र -छात्राओं का नाम सूची में है वे अपनी  मूल एडमिशन फीस रसीद,परिचय पत्र और आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति के साथ निर्धारित समय पर महाविद्यालय में जाकर स्मार्ट फोन प्राप्त कर ले

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...