गलन वाली ठंडक में पशुओं का विशेष ध्यान रखें पशुपालक- निशाकांत तिवारी
मनोज रूंगटा
ठंड मे पशु को जूट का बोरा जरूर पहनाये पशुपालक- निशाकान्त तिवारी
रुद्रपुर देवरिया पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी अपने भ्रमण के दौरान ग्राम रनिहवा में पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल गलन वाली ठंडक है जिससे मनुष्यों व पशु दोनों प्रभावित है मनुष्य तो अपनी रक्षा कर सकता है परंतु पशु अन बोलता है जिसे पशुपालक अपने पशुओं को गलन वाली ठंडक से अपने पशुओं को बचाने के लिए उन्हें जूट के बोरें पहनायें पशु बाड़े में नमी नहीं न रहने दें, साफ़ करके चूने का छिड़काव करें। जंगलों, खिड़कियां और दरवाजों पर मोटे बोरें लगायें। फर्श पर बोरा या पुआल हमेशा बिछाकर रखें वैसे पुवाल बोरे से बेहतर उपाय हो सकता है। अलाव जलायें परन्तु ध्यान दें कि आग न लगें। धूप निकलने पर ही पशुओं को बाहर निकालें। पशुओं को खुलें में न बांधें। हरा चारा व मुख्य चारा 1:3 के अनुपात में खिलायें। पीने के लिए गुनगुने पानी का इंतजाम करें ताकि गर्म पानी से उनका शरीर गर्म रहे। कृमिनाशक दवा अवश्य पशुओं को खिलायें। गुड़ व खनिज मिश्रण नियमित तौर पर देते रहें जिससे आपके पशुओं की रक्षा हो सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें