गाँव विकसित होगा तो राष्ट्र विकसित होगा .जयप्रकाश निषाद
मनोज रूंगटा
पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए पशुपालकों को किया जागरूक
रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास ग्राम छितही बाजार में कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री/ विधायक जयप्रकाश निषाद ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया
विधायक जयप्रकाश निषाद उपस्थित ग्रामीणों एवं कर्मचारियों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मोदी जी का गारंटी रथ आपके सामने आया है जिसके साथ ही सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी आपको हर योजना से जोड़ने के लिए उपस्थित हैं।उन्होंने कहा हर गरीब को आवास,शौचालय,बिजली,भोजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधा देना हमारे सरकार की प्राथमिकता है। जव गांव विकसित होगा तो राष्ट्र भी विकसित होगा
बैतालपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रभाकर राय ने कहा कि विकसित भारत बनाने में सबको प्रयास करना होगा।
जिला मंत्री महेश मणि ने कहा कि सभी वंचित का पंजीकरण कर सबको योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों को विभिन्न सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ.जे.पी.सिंह व अजित प्रताप सिंह ने मरीजों का ईलाज व दवा वितरण किया।
कार्यक्रम में ज्ञान सिंह,राघवेन्द्र सिंह,वैभव सिंह,जय सिंह व प्रधान राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें