गुरुवार, 11 जनवरी 2024

रुद्रपुर का बस स्टेशन बना मुंगेरीलाल के हसीन सपने

 रुद्रपुर का बस स्टेशन बना मुंगेरीलाल के हसीन सपने

मनोज रूंगटा

चुनाव आया नजदीक हो सकता है सपना सच

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर का बस स्टेशन नगर के जनता के लिए मुंगेरीलाल के हसीन सपना बन गया है जहां बिगत पाचँ वर्षों से जनप्रतिनिधियाे ने बस स्टेशन को हाईटेक बनाने का लॉलीपॉप दे रहे है, हो सकता है की आसान्न लोक सभा चुनाव के पहले मुंगेरीलाल के हसीन सपने सच हो जाए

बताते चले की रुद्रपुर बस स्टेशन दशको से जीर्ण शीर्ण  अवस्था में है जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने  से हाईटेक बनाने के लिए तमाम दावा किया जिसका निरीक्षण स्थानीय विधायक सांसद एमएलसी से लेकर परिवहन मंत्री तक कर चुके हैं सभी ने अपने-अपने हिसाब से जर्जर बस स्टेशन को हाईटेक बनाने के लिए पैसा लाने का दावा जनता के बीच ठोक रहे हैं जहां कभी 50 लाख, तो कभी एक करोड़ अब 25 करोड़ के लागत से हाईटेक व अत्यधिक वस स्टेशन  बनने का दावा किया जा रहा है कि शीघ्र ही टेंडर होकर कार्य प्रारंभ हो जाएगा जो जनता को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रहे हैं हो सकता है कि आसन्न लोकसभा के चुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के सपने हसीन सपने सच हो जाय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...