शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

ट्विटर आईडी से मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार

साइबर व सर्विलांस सेल ने मुंबई के थाणा कल्याण से रुद्रपुर पुलिस ने अजीत को किया गिरफ्तार

मनोज रूंगटा

फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री को धमकी दिया था युवक

रूद्रपुर देवरिया फतेहपुर कांड में जमीन बेदखली पर कोर्ट के दिए गए आदेश को लेकर युवक द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्विटर हैंण्डल की अपनी आईडी@lstn-Ajit से पर प्रदेश के मुख्यमंत्री को दिए गए धमकी पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने धारा 505(2)506. 67 सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन )अधिनियम 2008 के अंतर्गत दर्ज मुकदमा के क्रम में साइबर सेल देवरिया व  सर्विलास सेल ने उक्त व्यक्ति की पहचान एवं लोकेशन ट्रेस कर अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र संतोष यादव निवासी बल्यानी टेकड़ी तितवाला ईस्ट सिटी कल्याण जनपद थाणे मुंबई महाराष्ट्र को रुद्रपुर पुलिस ने थाना कल्याण मुंबई के सहयोग से हिरासत में लेकर जेल भेज दिया 

वताते चले कि फतेहपुर कांड के आरोपियों का मकान सरकारी जमीन पर पाए जाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट के फैसले को डीएम न्यायालय द्वारा बरकरार रखे जाने पर एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी बुधवार की शाम ट्विटर (एक्स) पर पोस्ट कर दी  मुख्यमंत्री की हत्या की धमकी की पोस्ट वायरस होते ही पुलिस ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए एक्स पर वायरल  पोस्ट को लेकर जांच में जुटी थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...