पूर्व अध्यक्ष ने आयुष्मान मित्र पर धन उगाही का लगाया आरोप
मनोज रूंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर सामुदायिक केंद्र में कार्यरत आयुष्मान मित्र के विरुद्ध गुरुवार को व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने व्यापारियों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया जहां मुख्य चिकित्साधिकारी के नाम रुद्रपुर स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी एस के राव को एक पत्रक दिया
पत्रक में ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि रुद्रपुर में कार्यरत आयुष्मान मित्र आनंद यादव आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं जहां पैसा न देने पर पात्र को अपात्र बना दे रहे हैं जिससे भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना को बंटाधार कर रहे हैं जिससे गरीब आयुष्मान कार्ड से वंचित हो रहे हैं
आयुष्मान मित्र की सेवा समाप्त कर दूसरे कर्मचारियों के तैनाती की मांग की
पत्रक देने वाले में पूर्व अध्यक्ष के साथ वर्तमान व्यापार मंडल अध्यक्ष श्याम जायसवाल नगर मंडल अध्यक्ष दिलीप जायसवाल प्रेम तिवारी उपेंद्र सिंह सभासद सज्जाद अली हीरालाल आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें