प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा व कथा शुभारंभ के पूर्व महिलाओं ने सर पर कलश रख कर किया नगर भ्रमण
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया लक्ष्मण बिहार जानसठ रोड मुजफ्फर नगर में आयोजित रामकथा के शुभारम्भ से पूर्व प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा के निमित भव्य कलश यात्रा 108 महिलाओ द्वारा सर पर कलश रखकर बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण कर बड़े पार्क कथा स्थल पर पहुंचा
राम कथा का शुभारम्भ करते हुए कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी ने कहा कि हम सब के लिए बड़े सौभाग्य की बात है हम सब के समक्ष रामलला सरकार दिव्य मंदिर में विराजित होंगे
जिसके लिए हम सभी सनातन धर्मी वर्षो से तरस रहे थे वो शुभ घड़ी अब आ गई है
भगवान राम के चरित्र का श्रवण से हम सभी को जीवन को सफल व सुखमय बनाने की प्रेरणा
मृदुल जी ने कहा राम कथा हमे जीवन जीने की कला सिखाती है एक आदर्शवादी पुत्र कैसा होना चाहिए ये हमे भगवान के मर्यादित जीवन चरित्र से सीखना चाहिए
कथा संयोजक संजय वर्मा ने बताया कि कथा आज से प्रारम्भ होकर 9 जनवरी पर्यन्त दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक चलेगी
इस अवसर एसपी गोयल आलोक एडवोकेट आलोक वशिष्ठ सुनील सिंह एसके सैनी नवीन तनेजा एन के बंसल राकेश अग्रवाल नवीन कांत गुप्ता भाजपा नेता सचिन सिंगल गीता वर्मा गायत्री गुप्ता रंजना सिंह सुनीता सैनी पूनम तनेजा सुधा गर्ग पूजा शर्मा बबली गर्ग निधि गुप्ता रेणु गर्ग राधा बशिष्ठ अनुज गोयल समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें