पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क व नाली की अभी तक नहीं हुई मरम्मत
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया सरकार द्वारा नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़क नाली खडंजा टेलीकॉम आदि पर विकास कार्य किया जा रहा है लेकिन प्लानिंग न होने से जनता को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रूद्रपुर नीतेश गौरव ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस भेजी गई है शीघ्र ही तोड़े गए सड़क नाली व इंटरलाकिग का मरम्मत कराएंगे
ऐसा ही वाक्य रुद्रपुर नगर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी है रुद्रपुर नगर के दुग्धेश्वर नाथ वार्ड में खजुआ चौराहे से लेकर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर तक नगर पंचायत द्वारा सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग कराई गई कुछ दिन बाद ही टीलीकाम व पेयजल हेतु पाइपलाइन बिछाया गया जहां सड़क के किनारे हुयी इंटरलॉकिंग को ऐसे ही मट्टी से पाट कर छोड़ दिया गया इसी तरह रुद्रपुर से राम चक पिपरहवा रोड पर आर सी सी कुछ कराया गया था जहां पेयजल की पाइपलाइन विछाने के लिए सड़क को तोड़ दिया गया जहां आज उसी हालत में पड़ा है पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा कर लिया गया है परन्तु तोड़ी गई सड़क व नालियों की मरम्मत व कार्य नहीं कराया उसी हाल में पड़ी है। करीब चार महीने हो गए, नाली जैसे-तैसे उबड़ खाबड़ पड़ी हुई है और नाली का पानी सड़क पर फैल रहा है । इस सड़क का प्रयोग गांव के लोग प्रतिदिन करते हैं। स्कूली बच्चों को नित्य आने-जाने में परेशानी हो रही है । सड़क पर फैले पानी व कीचड़ में गिरने का भय बना रहता है । मरम्मत न होने से बरसात के मौसम में लोगों को आने जाने में और मुसीबत का सामना करना पड़े सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें