मनोज रूंगटा
शराब फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर गरजे सपा नेता
खोखा सिंह ने महा महिम राज्यपाल के नाम एस डी एम को दिया ज्ञापन
रुद्रपुर देवरिया उसरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फॉरएवर शराब फैक्ट्री के प्रदूषण से फैल रही बीमारी को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सपाईयों ने पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के नेतृत्व में तहसील में धरना प्रदर्शन किया जहां भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार को हिटलर बताया
पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र में विश्वास रखती है लेकिन आज यहां अपनी जायज बात को रखने के लिए प्रशासन द्वारा पूरी फोर्स लगा दी गई है जबकि हम समाजवादी उसरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया की फॉरएवर शराब फैक्ट्री से निकल रहे प्रदूषण में किसानों के हो रहे नुकसान को लेकर अपनी बात शासन प्रशासन के सामने रखना आया हूं ताकि इस प्रदूषण से फैल रही बीमारी को रोका जा सके
उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जहां 8 घंटे के बदले 12 घंटे काम लिया जा रहा है किसी अनहोनी घटना पर कंपनी की तरफ से पल्ला झाड़ लिया जाता है अभी हाल मे फैक्ट्री में कांन्ता राम नामक युवक की मौत हो गई थी जहां कंपनी ने मात्र एक लाख देकर कोरम पूरा कर लिया उन्होंने कंपनी से 25 लख रुपए मुआवजा देने के साथ एक मजदूर को पैर में लगे चोट को 15 लाख मुआवजा देने की मांग की
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में रुद्रपुर का डाक बंगला व उसरा फैक्ट्री यह हमारे मुलायम सिंह सरकार की देन है लेकिन आज हम लोगों को जनरहित की वात रखने तक नहीं दिया जाता है धरना को जिलाध्यक्ष व्यास यादव पूर्व जिलाध्यक्ष सिकंदर यादव सपा नेता शब्बीर अहमद मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मे अली आजम शेख हसनाथ यादव पूर्व सभासद लल्लन गुप्ता अवनीश शुक्ला बृजमोहन यादव ने भी संबोधन किया
अंत में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एस डी एम रुद्रपुर को दिया
धरना को लेकर खोखा सिंह से पुलिस प्रशासन से हुई तीखी नोक झोक
शराब फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम धरना प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील परिसर में धरना के लिए तंबू टेंट लगाया जा रहा था जहां उपस्थित एस डी एम व क्षेत्राधिकारी ने टेंट लगाने से मना किया जिस पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह से पुलिस प्रशासन से तीखी नोक झोक हुई तब जाकर पुलिस प्रशासन बैक फुट पर आई और धरना प्रदर्शन प्रारंभ हुआ
धरना प्रदर्शन के दौरान पूरे तहसील परिसर को पुलिस ने पुलिस छावनी के रूप तब्दील कर दी थी
पूर्व विधायक ने पुलिस प्रशासन पर लगाया हिटलर शाही का आरोप
विधायक पूर्व विधायक खोखा सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दे को लेकर शांति प्रिय ढंग से धरना करना चाह रहे थे जहां पुलिस प्रशासन ने सरकार के इशारे पर हिटलर शाही अपनाते हुए धरना प्रदर्शन करने से मना कर रहे थे जव कि हम जनता की बात सरकार तक पहुचाना चाहते थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें