हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमला कांत के निधन पर शोक
मनोज रूंगटा
पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह ने अपने जुझारू साथी को दिया कन्धा
रुद्रपुर देवरिया हिंदी समाचार पत्र के पत्रकार नंदकिशोर गांधी के बड़े भाई हरफन मौला फुटबॉल प्रेमी कमलाकांत गुप्त के निधन पर नगर सहित फुटबॉल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई उनका निधन उनके निवास स्थान पर शनिवार की प्रातः हो गया वह कई दिनों से बीमार थे
उनके निधन की खबर सुनकर उनके निवास पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई जहा उनका दाह संस्कार रुद्रपुर शिवपुरी धाम पर किया गया जिनकी मुखाग्नी बड़े पुत्र आशुतोष गांधी ने दिया
निधन की खवर पर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह स्थानीय विधायक जयप्रकाश निषाद चेयरमैन प्रतिनिधि छठठे लाल निगम पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सुभाष चंद्र मद्धेशिया डॉ सतीश जायसवाल मनोज रुंगटा रजत वर्मा परवेज आलम मनीष मद्धेशिया आलोक गप्ता जितेंद्र गुप्ता हरेंद्र सिंह त्यागी राजू तिवारी मनमथ त्रिपाठी नीरज पटवा अरविंद यादव उर्फ मुन्ना मदन उपाध्याय आदि लोग थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें