गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण व प्रेरणा पर्व के तहत हुई खेल-कूद प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया रूद्रपुर नगर से सटे रामचक में स्थित विद्यालय प्रत्युष विहार में चार दिवसीय प्रेरणा पर्व कार्यक्रम के तहत खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि छात्र संघ की अध्यक्ष खुशबू यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन करने के साथ ही ध्वज फहराया । दूसरे दिन खेल प्रतियोगिता में खो-खो, क्रिकेट, दौड़ एवं ड्राफ्टिंग की प्रतिस्पर्धा हुईं। जिसमें बालक वर्ग खो-खो में प्रत्युष किंग्स की टीम प्रथम बालिका वर्ग खो-खो में पीवी क्वींस की टीम प्रथम क्रिकेट में प्रत्युष टाइटन की टीम शिशु वर्ग में प्रत्युष एवेंजर्स की टीम विजेता रहीं
50 मीटर की दौड़ में रितेश पासवान, 100 मीटर दौड़ में निखिल प्रताप पाण्डेय प्रथम स्थान मिला
बॉक्सिंग के नेशनल खिलाड़ी रितेश कुमार व दुग्धेश्वर नाथ वार्ड के सभासद नूरी खातुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया
चार दिवसीय प्रेरणा पर्व का समापन आज होगा राणा प्रताप सिह
कार्यक्रम का हिन्दी में संचालन तारकेश्वर विश्वकर्मा व अंग्रेजी में प्रत्युष कुमार भारत ने किया । कमेंट्री का कार्य सज्जाद अली ने किया । वहीं निर्णायक की भूमिका उद्धव गुप्ता, अम्पायर की भूमिका रामेश्वर परमेश्वर विश्वकर्मा व आनंद प्रज ने निभाई
विद्यालय के प्रधानाचार्य राणाप्रताप सिंह ने बताया कि इस चार दिवसीय प्रेरणा पर्व के तीसरे दिन 27 जनवरी, शनिवार को शेष बची हुई प्रतियोगिताएं सम्पन्न करायी जाएंगी जिसका समापन 28 जनवरी रविवार को संपन्न होगा।
इस दौरान रामप्रताप पाण्डेय, सज्जाद अली, कपिलदेव विश्वकर्मा, रामप्रवेश भारती, रविकांत तिवारी, उद्धव गुप्ता, सभासद,सत्येंद्र रावत, लालबचन सोनकर, सुधांशु मौली शुक्ला, राजकुमार वर्मा, सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें