बर्खास्त सफाई कर्मी कांति देवी के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
मनोज रूंगटा
रू.55.35323 लाख रूपये की होगी वसुली. डीपीआरओ
रुद्रपुर देवरिया फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी कर रही सफाई कर्मी के ऊपर रुद्रपुर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है
वताते चले कि सफाई कर्मी कांति देवी रुद्रपुर विकासखंड के ग्राम सोनबरसा में सफाई कर्मी थी रामपुर कारखाना के सहबाजपुर निवासी मुन्ना यादव पुत्र परमहंस यादव कांति देवी की शिकायत फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने की की थी जिस पर जांचों उपरांत डी पीआरओ सर्वेस दुबे ने फर्जी पत्रावली के सहारे नौकरी किए जाने की सत्यता पाए जाने पर सेवा मुक्त करते उसे वेतन एवं अन्य देव के भुगतान की वसूली के साथ मुकदमा दर्ज करने का का निर्देश दिया था
जहा ए डी ओ पंचायत रुद्रपुर अंबिका राम के तहरीर पर रुद्रपुर पुलिस ने सफाई कर्मी कांति देवी के विरुद्ध धारा 420 468 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें