रविवार, 14 जनवरी 2024

उदय राजी देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों में बांटा कंबल

हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है की लोगो व जरूरत मंद की सेवा करना -एस डी एम

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बडहरा मे उदय राजी देवी ट्रस्ट द्वारा रविवार को कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

जिसके मुख्य अतिथि एस डी एम  रत्नेश तिवारी व विशिष्ठ अतिथि नायब तहसीलदार अनिल तिवारी व शिवेन्द्र कौडील्य ने कंबल वितरण के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित के साथ द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

समाजसेवी रवि दत्त पाठक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर  किया स्वागत

 जहां अतिथियों द्वारा असहाय व जरूरतमंद लोगों में 350 कंबल वितरित किया गया  इस दौरान समाजसेवी रवि दत्त पाठक ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया 

 मुख्य अतिथि ने  अपने संबोधन में कहा की हमारी संस्कृति व सभ्यता की पहचान है की लोगो व जरूरत मंद की सेवा करना। इस तरह के सेवा भाव का अवसर ईश्वर ने आयोजक मंडल को दिया है,जो सराहनीय है।

समाज हित में किया जा कंबल वितरण सराहनीय कार्य-थाना प्रभारी रतन पाण्डेय

 कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडेय ने कहा की इस तरह के सेवा भाव का अवसर ईश्वर किसी विरले को ही प्रदान करता है समाज हित में किया जा कंबल वितरण सराहनीय है

 आयोजक मंडल के अध्यक्ष ने अपने  संबोधन में कहा की असहाय जरूरत मंदो की सेवा करना मेरी नियत में शामिल है।इसे हम अपना सौभाग्य मानते है ईश्वर ने मुझे यह मौका दिया है जो लगातार चलता रहेगा। 

तुषार कांत उर्फ सबलू ने अपने संबोधन में कहा की इस तरह की किसी भी समस्या हेतु यह ट्रस्ट आपकी सेवा में हर संभव तत्पर रहेगा। 

 इस अवसर पर संरक्षक दिग्विजय पाठक,डा संतोष कुमार शाही,ओमकार नाथ पाठक,रविकांत पाठक,शिरीष कुमार पांडेय,प्रतीक पाठक,सोनू यादव, अनय पाठक उर्फ सोमू,विशाल पाठक,आर्यक पाठक,ज्ञान चंद पाठक,प्रशांत द्वीप पाठक,अभिनव पाठक,मनीष पाठक,गुलाब तिवारी,विशाल गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सचालन् जितेन्द्र तिवारी ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...