खेल जीत से नहीं हार कर जीतने से सीखने को मिलता है-बच्ची देवी पटेल
मनोज रूंगटा
फाइनल मैच में खजुआ ने तिवारी टोला को हराकर मारी बाजी
नूर मैन आफ द सीरीज मैन आफ द मैच रामभुअन
रुद्रपुर देवरिया स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी के स्मृति में मिशन स्कूल मे चल रहे नाईट दुक्की क्रिकेट मैच डायमंड कप 2024 के फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व उप चेयरमैन न.प. रुद्रपुर बच्ची देवी पटेल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्णन किया और कहा कि खेल जीत से नहीं हार कर जीतने से सीखने को मिलता है
मुख्य अतिथि ने शैलेश पटेल को धन्यवाद दिया धन्यवाद कहा कि ऐसे खेलो काआयोजन से खिलाड़ियों का होता है हौसला अफजाई
मैच खजुहा चौराहा रुद्रपुर बनाम तिवारी टोला रुद्रपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया मैच में तिवारी टोला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 8 ओभर में 18 रन बनाकर आल आउट हो गई,
दुसरी पारी में खजुहा ने 3 विकेट खोकर 4 ओभर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया
मैच मे अजय निगम,सज्जाक अली,अंकित मणि, संदीप निगम,डा राजेश सिंह,ओ पी गुप्ता,राजेश यादव ( मरकरी प्रधान) ,आफताब आलम ,सोनू जयसवाल,उमा ,रत्नाकर ,रवि निगम आदि लोग थे
मैच का कंमेट्री सभासद सज्जाद अली अभिषेक गांधी मनीष जायसवाल ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें