अध्यापको ने छात्रों के अभिभावको संघ की बैठक
मनोज रूंगटा
वच्चो को जागरूक करने के लिए मनोज भाटिया ने महिला अभिभावको को दिया टिप्स
रूद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर |स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अध्यापको ने अभिभावक के सथ बैठक का आयोजन किया जिसमें महिला अभिभावकों को विद्यार्थियों की प्रथम शिक्षिका बताते हुए अनुदेशक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज भाटिया ने कहा कि बच्चों को समय से तैयार करना, सारी व्यवस्था कर समय से विद्यालय भेजना, घर पर बच्चों की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना यह सभी जिम्मेदारी महिलाएं बखूबी निभाती हैं इसीलिए हम महिलाओं को परिवार की रीढ़ कहते हैं।
बैठक में अध्यापक अभिभावक संवाद में बच्चों को समय से विद्यालय भेजना एवं विद्यालय के बाद घर जाने पर उनके पठन पाठन पर ध्यान देने पर चर्चा हुई। बैठक में विद्यालय परिवार की शिवकुमारी मौर्य, दयाशंकर पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, अभिभावक रीमा सिंह, शारदा देवी, किरण प्रजापति, संगीता देवी इत्यादि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें