वार एशोसियन के अध्यक्ष ने नायव तहसील दार को लेकर राजस्व परिषद को दिया पत्र
मनोज रूंगटा
नव फरवरी तक नायब तहसीलदार कोर्ट के कार्य का होगा बहिष्कार
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील वार ऐशोसियन के अध्यक्ष ने रूद्रपुर में कार्यरत नायव तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के विरुद्ध राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को एक पत्र देकर कोर्ट के फाइलों की अवेहलना व उनके क्रियाकलापों को लेकर एक पत्र लेकर राजस्व परिषद से शिकायत किया है
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सभा मणि मिश्र ने दिए गए पत्र में कहा कि नायव तहसील दार कार्यालय में अनियमियता व्याप्त है पीठासीन अधिकारियों द्वारा दर्जनों फाइल निस्तारण के नाम पर अपने पास रखे है उन्हे पेशी में दर्ज नहीं हो रहे हैं
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी के बैठक में नायव तहसीलदार महेन व रुद्रपुर के न्यायालय कोर्ट का बहिष्कार 9 फरवरी तक किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें