मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

एस पी के निर्देश पर गठित एस.ओ.जी. तथा बरहज व मदनपुर पुलिस की संयुक्त टीम  ट्रैक्टर व ट्राली के साथ छः को किया गिरफ्तार

चोरी हुआ ट्रैक्टर ट्राली बरामद पुलिस ने छः को भेजा जेल

रुद्रपुर देवरिया देवरिया जनपद के देवरिया हुआ मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिगड़ दो महापुरुष से गायब ट्रैक्टर ट्राली का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर चलाए गए चेकिंग अभियान में बरेजी पुलिस ने वरेजी पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जो चोरी का ट्रैक्टर ट्राली बिहार बेचने जा रहे थे पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त कृष्णा चौरसिया पुत्र रमाकांत चौरसिया  सोहनपुर थाना बनकटा कृष्णा यादव पुत्र राजदेव  हेनौता कोठी थाना मदनपुर,अनिल चौहान पुत्र स्व0 राधेश्याम आजाद नगर दक्षिणी थाना वरहज शिवम यादव पुत्र त्रिलोकी नाथ यादव पकड़ी बाजार थाना सुरौली. अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव  बराँव थाना मदनपुर. सूर्य प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह  बरौली थाना भलुअनी को चोरी की  ट्रैक्टर ट्राली व 10 हजार रुपये नगद बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया।

 पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताय़ा गया कि अविनाश तिवारी पुत्र स्व0 घनश्याम तिवारी ग्राम खड़ेसरी थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर का ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला वाहन सं UP53EL5605 मय ट्राली 29 जनवरी जो उनके घर के सामने से चोरी किया था इसको बेचने के लिए बिहार जा रहे थे 

इसके अलावा 9 अक्टुवर को विरेन्द्र यादव पुत्र स्व रामजीत यादव निवासी नन्दना वार्ड पूर्वी नयानगर थाना बरहज का ट्रैक्टर सोनालिका UP53EL5605 उनके घर के सामने से तथा 17 जनवरी को आशीष जायसवाल पुत्र सुरेश जायसवाल निवासी वार्ड नं0 11 देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया का ट्रैक्टर स्वराज UP52AA5819  जो सड़क निर्माण के कार्य में लगा था और ग्राम पहाड़पुर थाना मदनपुर में मो साकिब के घर के सामने रोड किनारे से चोरी किया था जिसको  बिहार में ले जा कर बेच दिया था

पुलिस ने  ट्रैक्टर ट्राली व दस हजार रुपये नगद बरामद कर अभीयुक्तो को भेजा  जेल

गिरफ्तारी करने वालो मे वरहज थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह, उ,नि सुभाष चन्द्र यादव उप निरीक्षक मदनपुर चन्द्रशेखर सिंह साहित स.ओ.जी टीम प्रभारी उ.नि. सादिक परवेज हे.का.धनन्जय श्रीवास्तव हे.का. प्रशांत शर्मा मेराज खां   अवधेश चौधरी हे.का. विमलेश कुमार सिंह सर्विलांस सेल देवरिया का संजय कुमार थाना मदनपुर. का इंद्रकेश चौहान रामचन्द्र मौर्या विक्रान्त सिंह थाना बरहज का रमाकांत पाल का0  विंदेश्वर एसओजी टीम देवरिया थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...