शनिवार, 13 जनवरी 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महाराजगंज व नकटापार में हुआ कार्यक्रम आयोजित

किसानों के समृद्धि का द्वार खोलेगा गोबर -निशा कान्त तिवारी

मनोज रूंगटा

अयोध्या की नगरी 22 जनवरी को गाय के गोबर से वने दीयों से जगमग होगी

रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत महराजगंज व नकटापार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये  पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालकों से कहा  कि गाय के गोबर और गोमूत्र से अनेकों तरह के उत्पाद बनाकर किसान प्रति महिना दो लाख तक कमा सकते हैं।

.अयोध्या धाम भी गाय के गोबर के दीयों से जगमग होगी। इसके लिए पूरे देश से गाय के गोबर के लाखों दीये बनकर अयोध्या पहुंच रही है। इसके लिए 6 महीने से दिन और रात महिलाएं दीये बनाने में जुटी थीं। इसी प्रकार पूरे देश में ऐसे दीयों की मांग बढ़ गयी है। गोबर किसानों के समृद्धि का द्वार खोल रही है। पशुपालक गाय के गोबर व गोमूत्र से हवन सामग्री,धूप,अगरबत्ती,दीपक,मूर्तियां,ईंट,गमले,शैंपू,हैंडवाश,गौनायल,हेयर आयल,फेश क्रीम,मच्छर मारने की दवा,गोअर्क,नहाने का साबुन,दंत मंजन,पेंट,कागज,

बैग,बायो गैस एवं सीएनजी प्लांट तक बनाकर आय का एक निश्चित स्रोत तैयार कर सकता है। 

उन्होने  देशवासियों से 22 जनवरी 2024 को घर-घर दीप जलाने की अपील की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...