सोमवार, 8 जनवरी 2024

स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

 खेल से शरीर व मन दोनों होता है स्वस्थ डॉ.एस के शाही

मनोज रूंगटा

रूद्रपुर देवरिया स्व. सत्यकेतू चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में मिशन स्कूल मे आयोजित नाइट टूर्नामेंट के तीसरे दिन का शुभारम्भ दंत चिकित्सक डॉक्टर एस के शाही ने किया जहा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया

मैच के आयोजक शैलेश पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया

डॉक्टर एस के शाही ने कहा कि खेल से शरीर व मन दोनों स्वस्थ होता है खेल में हार व जीत नहीं होती है बल्कि हारने वाला खिलाड़ी ही हार के ही जीतता है

मैच प्रारम्भ मे  आदर्श चौराहा व पूर्वी तिवारी टोला टीम के बीच हुआ जहां पूर्वी तिवारी ने टास जीत कर फील्डिंग करने का फैसला लिया जहां आदर्श चौराहा ने निर्धारित 6 ओवर में 16 रन बनाया जहां पूर्वी तिवारी टोला में 17 रन बनाकर जीत हासिल की

 मैन ऑफ द मैच आकाश ओझा बने

दूसरी पाली का मैच  राम लक्षन व वस स्टेशन रुद्रपुर के बीच खेला गया जिसमें बस स्टेशन की टीम ने अपनी जीत दर्ज कराई

मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने शिल्ड देकर सम्मानित किया

मैच में मिशन स्कूल के प्रधानाचार्य / संरक्षक टी पाल राम  सिंह नन्हे पटेल रवि निगम नानू उमा रत्नाकर संदीप निगम शंभू गुप्ता तारकेश्वर कामेश्वर भोलू अनिल मनीष जायसवाल रवि भोलू  अमित धर्मेंद्र तारकेश्वर  आदि लोग थे

मैच की कमेंट्री सभासद सज्जाद अली वह मनीष जायसवाल ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...