सोमवार, 8 जनवरी 2024

हृदय रोग से पीड़ित पुत्री के पिता ने इलाज हेतू जिलाधिकारी देवरिया से लगायी आर्थिक सहयोग की गुहार

 डी एम ने की संवेदनशील एवं मानवीय पहल

मनोज रूंगटा

डी एम ने की नयी पहल की शुरूआत समाजसेवी विजय राय ने रेनू वर्मा को इलाज हेतू दी दो लाख का आर्थिक सहयोग

रूद्रपुर देवरिया जिलाधिकारी देवरिया ने गंभीर रूप से बीमार युवती के गुहार पर एक नई पहल की शुरुआत करते हुए देवरिया के समाजसेवी से इलाज हुए युक्त युवती  को ₹2 लाख का आर्थिक सहयोग दिलवाया जिस पर युवती  ने समाजसेवी सहित जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया 

 देवरिया जनपद के नगर पंचायत हेतिमपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा ने हृदय रोग से पीड़ित अपनी पुत्री रेनू वर्मा के हृदय रोग के इलाज हेतु सहयोग की अनुरोध करते हुये जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से वताया कि मेरी पुत्री के हृदय में चिकित्सको ने वाल्ब लगाये जाने के लिये संस्तुति किये है, जो गंभीर रुप से अस्वस्थ है और इलाज अर्थाभाव के कारण हो नही पा रहा है तो जिलाधिकारी ने वर्मा के इस समस्या पर अत्यन्त ही संवेदनात्मक रुप से सहानुभूतिपूर्वक विचार किया और इन्हे आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की मानवीय पहल की जहा जिलाधिकारी ने भुजौली कालोनी निवासी विजय राय समाज सेवी से रेनू वर्मा के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किये जाने की अपील की तो  जिला धिकारी के इस पहल पर विजय राय ने दो लाख रुपए का चेक रेनू वर्मा के इलाज हेतु  जिलाधिकारी एवं विजय राय ने संयुक्त रुप में कलक्ट्रेट अवस्थित जिलाधिकारी कक्ष में राजेश कुमार वर्मा को अपने हाथो प्रदान किया तथा बीमार श्री वर्मा की पुत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी किये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी बीमार के इलाज हेतु आर्थिक सहयोग किया जाना अत्यन्त ही पुनीत कार्य है।

बीमार युवती के पिता राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी की संवेदनशीलता व पहल अत्यन्त ही सराहना किया और कहा  इस राशी से मेरी पुत्री के इलाज में काफी सहयोग मिलेगा तथा उसके हार्ट का आपरेशन भी शीघ्रता से करा सकूंगा।

 इस अवसर पर एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन्न द्विवेदी, बीमार चल रही रेनू वर्मा के भाई पवन वर्मा उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...