स्व.सत्यकेतू चौहान उर्फ वंटी की स्मृति मे टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
मनोज रूंगटा
मुख्य अतिथि मनोज रूंगटा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका किया उत्साह वर्धन
रूद्रपुर देवरिया स्व. सत्यकेतू चौहान उर्फ बंटी की स्मृति में मिशन स्कूल मे आयोजित नाइट टूर्नामेंट के दुसरे दिन का शुभारम्भ पत्रकार मनोज रूंगटा ने किया जहा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया
मैच के आयोजक शैलेश पटेल ने मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यापर्ण कर किया
मैच प्रारम्भ मे गहिला व गोला वार्ड टीम के बीच हुआ जहां गोलावार्ड विजेता रहा
दूसरी पाली का मैच दुग्धेश्वर नाथ वार्ड व मलाह् टोली के बीच हुआ जिसमें दुर्गेश्वर नाथ की टीम ने विजय हासिल की
तीसरी पाली का मैच रुद्रपुर टाउन और रुद्रपुर बस स्टेशन के बीच हुआ जिसमें बस स्टेशन की टीम ने विजय हासिल की
विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने प्राइज देकर सम्मानित किया
मैच में राम सिंह सिंह नन्हे पटेल मनीष जायसवाल रवि भोलू अमित धर्मेंद्र तारकेश्वर थियो पाल आदि लोग थे
मैच की कमेंट्री सभासद सज्जाद अली ने किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें