मंगलवार, 16 जनवरी 2024

हनुमान जी प्रभु श्री राम के साथ भक्तों के भी हैं कष्टहर्ता कथा व्यास लीला रामदास जी

 हनुमान जी प्रभु श्री राम के साथ भक्तों के भी हैं कष्टहर्ता -कथा व्यास लीला रामदास जी

मनोज रूंगटा

श्री राम कथा के दूसरे दिन के कथा का डा. एसपी त्रिपाठी ने किया शुभारंभ

रुद्रपुर देवरिया अयोध्या में श्री राम लाल की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुद्रपुर तहसील कैंपस स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में  हनुमत आराधना महोसत्व परं चल रहे नव दिवसीय  श्री राम कथा के दूसरे दिन का शुभारंभ डॉक्टर एसपी त्रिपाठी में व्यासपीठ का पूजन कर किया 

कथावाचक महाराज लीला रामदास जी ने हनुमान जी के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी न केवल भक्तों के संकट हारता है बल्कि इन्होंने प्रभु श्री राम को भी कई बार संकट से निकला है इसलिए राम जी ने हनुमान जी को संकट मोचन का नाम दिया हनुमान जी बजरंगबली महावीर केसरी नंदन और संकट मोचन के नाम से लोकप्रिय है यह नाम हनुमान जी के उनके गुना और कर्मों के कारण प्राप्त हुए हैं

महाराज जी ने श्री गणेश माता सरस्वती व पार्वती जी तथा माता सीता का मंगला चरण भी सुनाया

कथा श्रवण  कर रहे श्रद्धालुओं ने लगाये जय श्री राम के नारे

कथा श्रवण में राजेश त्रिपाठी महातम पांडे डॉक्टर राजेश राव राजेश मिश्रा शशि पाल राव सदाशिव सिंह चंद्रशेखर पांडे रामेश्वर मणि त्रिपाठी छोटकन तिवारी प्रेम सिंह आदि लोग थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...