गुरुवार, 4 जनवरी 2024

धरना के पूर्व एसडीएम पहुंचे पूर्व विधायक के साथ मौके पर

 फॉरएवर डिस्टेलरी नही पॉल्यूशन इंडस्ट्री . खोखा सिंह

मनोज रूंगटा

फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह ने 18 जनवरी को दिया है धरना प्रदर्शन का अल्टीमेटम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम उसरा बाजार स्थित मिनी औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया फार एवर  डिस्टेलरी  के चिमनी से उठने वाला धुआं व जहरीले पानी से हो रहे प्रदूषण को लेकर पूर्व विधायक अनुग्रह नारायनपुर  उर्फ खोखा सिंह द्वारा मुख्य सचिव के नाम एस डी एम को दिए गए पत्रक में 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन को लेकर एसडीएम रुद्रपुर रत्नेश तिवारी ने गुरुवार को पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण उर्फ खोखा सिंह के साथ उसरा पहुंचे जहां पूर्व विधायक ने फैक्ट्री द्वारा गिराई जा रही राख व कुर्ना नाले  में बह रहे गंदा पानी आदि को दिखाया और कहा कि फैक्ट्री मानक के अनुरूप न कार्यकर शासन गाइडलाइन के धज्जियां उड़ा रही है कंपनी के पास कोई डंप यार्ड नहीं है कंपनी के चिमनी की हाइट मानक के अनुरूप नहीं  है जिससे निकलने वाली जहरीली गैस चारों ओर फैल रही है कंपनी के पास कचरा जलाने के पास भट्टी तक नहीं है 

खोखा सिंह ने कहा. कि फैक्ट्री को चाहिये कि डस्ट कलेक्टिंग फैन बैक फिल्टर लगाकर छाई व राख को हवा में फैलने से रोके तथा  इकट्ठा डस्ट को रोटरी एयर लॉकर (आर ए एल)से एक जगह डंप करे जो प्रदूषण को बाहर फैलने से रोक देगा

उन्होंने कहा की इस कुर्ना नाले मे देवरिया जनपद के परसिया मल में लगे पेपर मिल व उसरा  फैक्ट्री के गन्दा पानी  प्रवाहित होने से लगभग 50 गाँव के किसान परेशान है जहां उनकी हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है

विधायक के साथ हरेंद्र सिंह त्यागी जितेश यादव महंत यादव शब्बीर अहमद शिव शंकर यादव आदि कार्यकर्ता थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...