पशुधन अधिकारी ने ग्राम मरकड़ी में पशु सेवा केन्द्र खोलने के लिए शासन में भेजा पत्र
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खंड बैतालपुर द्वारा ग्राम अहलादपुर-मरकड़ी में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। जहा उपास्थित पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से पशुधन बीमा योजना में प्रीमियम पर 75 से 90 प्रतिशत सब्सिडी, पशु क्रेडिट कार्ड, बकरी पालन में 100 बकरी योजना में 10 लाख सब्सिडी एवं मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना में देशी दुधारू गाय जो 8 लीटर अधिक दूध दें रही हैं व 45 दिन तक की ब्याहीं है उनको 10 से 15 हजार ईनाम मिलेगा। विकास खंड बैतालपुर का दूरस्थ गांव होने से विभागीय योजना का लाभ क्षेत्रवासियों को समय से नहीं मिल पाता है, इसलिए पशु पालन विभाग ने शासन को यहां पशु सेवा केन्द्र खोलने के लिए पत्र लिखा है।
वहीं भाजपा के उपस्थित पदाधिकारियो ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों से अवगत कराया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें