शनिवार, 6 जनवरी 2024

शराव फैक्टरी से फैल रहे प्रदूषण को लेकर अधिवक्ता गोपीनाथ ने ए डी एम को दिया पत्रक


 उसरा शराव फैक्ट्री का कचरा वहां के निवासी व किसानों के लिए बना नासूर

मनोज रूंगटा

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायन उर्फ खोखा सिंह ने भी फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण को लेकर 18 जनवरी को धरना प्रदर्शन का दिया है अल्टीमेटम

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के उसरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित फॉरएवर डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी  से निकले कचरा से फैल रहे प्रदूषण को लेकर तहसील दिवस में अधिवक्ता गोपीनाथ यादव ने एडीएम वित्त को एक पत्र देकर तत्काल प्रभाव से प्रदूषण को रोकवाने की मांग की 

गोपी यादव ने दिए गए पत्रक में कहा कि उसरा में फारएवर  डिस्टेलरी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से शराब बनाया जाता है जिसमें बहुत सारे केमिकल युक्त कचरा निकलता है जिससे कम्पनी सुरक्षित न कर गीला केमिकल वेस्ट कचरा को नाली के माध्यम से कुर्ना नाले में प्रवाहित करता है तथा सूखा केमिकल वेस्ट राखी को उसरा सड़क के दोनों तरफ रास्ते में गिरा देता है जिससे पर्यावरण दूषित के साथ प्रदूषण भी फैलता है जहां आने वाले जाने वाले राहगीरों के आंखों में राख का गर्दा उड़कर तमाम बीमारियां उत्पन्न कर रही है साथ ही कुर्ना नाले मे छोड़े गये प्रदूषण पानी से हजारों एकड़ किसानों के फसल नुकसान हो रहे हैं 

उन्होंने एडीएम से तत्काल शराब फैक्ट्री पर प्रदूषण को रोकने की मांग की

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...