गौरीबाजार पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने हत्या मे वांछित इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मनोज रूंगटा
गौरीबाजार थाने मे था हत्या का मुकदमा पंजीकृत
रूद्रपुर देवरिया गौरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हत्या में वांछित अभियुक्त जो फरार चल रहा था उसको पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गौरी बाजार व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने मुखबीर की सूचना पर गौरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
मालूम हो कि अर्जुन कुशवाहा उर्फ भुख्खल पुत्र देवनरायन भगत निवासी बासदेवपुर थाना खुखुन्दु जनपद देवरिया हत्या में नामजद आभियुक्त था जिसके उपर मु .स,. 14/2024 धारा 302/201 के तहत मुकदमा पंजीकृत था जो घटना के अनावरण के उपरान्त से ही फरार चल रहा था
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा फरार अभियुक्त पर 25 हजार रुपये (इनामिया) पुरस्कार था घोषित
जहां आज पुलिस अधीक्षक अधीक्षक निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना गौरीबाजार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बैतालपुर थाना गौरीबाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
गिरफ्तार करने वालो मे गौरी वाजार थानाध्यक्ष उ नि0. दिनेश कुमार मिश्रा एस ओ जी प्रभारी उ.नि सादिक परवेज हे का. सर्विलांस सेल सुधीर कुमार मिश्र का सुमन्त .का विन्देश्वर का. रमाकान्त पाल का . राकेश कुमार का. विजय कुमार थाना गौरी बाजार थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें