रविवार, 11 फ़रवरी 2024

समाजसेवी प्रताप तिवारी व उनके भाई ने थाईलैंड के वैकाक मैं किया रक्तदान

 जमीरा निवासी समाजसेवी प्रताप तिवारी व उनके भाई ने थाईलैंड  के वैकाक मैं किया रक्तदान

मनोज रूंगटा

प्रताप तिवारी अंकित रुद्रपुर में युवा सेना चलाते हैं जहां उनकी टीम गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ कॉपी किताब भी कराती मुहैया

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील के जमीरा निवासी समाजसेवी प्रताप तिवारी अंकित जिनके परिजन  थाईलैंड के वैकाक में रहते हैं जहां वह अपने भाई के साथ हिंदू स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर रविवार को लगाए गए कैंम्प में अपने भाई अमित के साथ रक्तदान किया 

समाजसेवी प्रताप तिवारी अंकित ने बताया कि हम थाईलैंड के बैंकॉक  में 15वीं बार रक्तदान किया है भाई अमित तिवारी ने भी छठवीं बार रक्तदान किया 

मेरे रक्त का एक बूंद भी किसी भाई के काम आ जाए तो मेरा जीवन हो जाएगा धन्य

उन्होंने कहा कि अगर मेरे रक्त का एक बूंद भी किसी भाई के काम आ जाए तो मेरा जीवन धन्य हो जाएगा

बताते चले कि प्रताप तिवारी अंकित रुद्रपुर में युवा सेना चलाते हैं जहां उनकी टीम गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा के साथ कॉपी किताब भी मुहैया कराती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...