व्यापारियों ने पीएम के नाम एसडीएम को दिया पाँच सुत्रीय ज्ञापन
मनोज रूंगटा
रूद्रपुर देवरिया आन लाईन कारोबार व जी एस टी विसंगतियों के विरोध मे वुधवार को व्यापार मंडल मदनपुर के अध्यक्ष इजहार खान के नेतृत्व व्यापारी नेताओं ने प्रधानमंत्री के नाम एक पांच सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम रत्नेश तिवारी को दिया ज्ञापन मे कहा की ज़ब से जी एस टी लागु हुआ है तव से व्यापारी वकील से लेकर जीएसटी ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं जी एस टी मे विसंगति को लेकर व्यापारी समाज परेशान है छोटे व्यापारी कारोबार से दुरी बना रहे कारोबार सिकुड़ रहा।व्यापारियों ने कहा की आना लाईन कारोबार से छोटे कारोबार प्रभावित है व्यापार सिकुड़ रहा आर्थिक रूप से कारोबारी तबाह हो चुके छोटे व्यापारी बैंक के कर्जदार हो चुके बैंको की ई एम आई जमा नहीं हो रही है जिसे देखते हुये आन लाईन कारोबार पर रोक जरूरी है
ज्ञापन देने वालो मे जिला मंत्री आत्माराम गुप्त, तहसील अध्यक्ष अनिल गुप्ता, रुद्रपुर अध्यक्ष रमेश गुप्ता, विनोद गुप्त, पिंटू गुप्ता, सतीश गुप्ता मो. मिकाईल आदि व्यापारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें