देवरिया महोत्सव में भाग लिए छात्रों को डिप्टी कमिश्नर ने किया सम्मानित
मनोज रूंगटा
सम्मान पत्र पाकर छात्रो के खिले चेहरे
रुद्रपुर देवरिया देवरिया चीनी मिल ग्राउंड में आयोजित देवरिया महोत्सव के कार्यक्रम मे भाग लिए छात्रों को सोमवार को जिला पंचायत परिसर स्थित राज्य कर विभाग में राज्य कर के अधिकारियों ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की
राज्य कर के अधिकारियों ने की बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना
सोमवार को राज्य कर विभाग में उपायुक्त राज्य कर पंकज लाल व जयंत कुमार ने स्कॉलर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रतिभावान छात्र स्वर्णिका पांडे देसही देवरिया कंपोजिट स्कूल वेलवा के अनीश कुमार अंसारी सुनील चौरसिया बैतालपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय रामपुर लाल के गोपाल भारती एच डी सनराइज स्कूल के कुमारी माही राय शाहिद को प्रशक्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
इस दौरान कंपोजिट विद्यालय बेलवा के सहायक अध्यापक मोहन सिंह राजकीय इंटर कॉलेज के अध्यापिका संध्या उपस्थित थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें