रविवार, 11 फ़रवरी 2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच प्रचार का मचा घमासान

 आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच प्रचार का मचा घमासान

मनोज रूंगटा

भाजपा का गांव चलो अभियान

 सपा का लगा पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत चौपाल

भाजपा का गांव चलो अभियान तो सपा का लगा पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत

रुद्रपुर देवरिया आगामी लोक सभा के चुनाव को लेकर दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है जहां सत्ता रुढ़ पार्टी भाजपा गांव चलो अभियान मे मोदी लाओ देश बचाओ तो सपा का पी डी ए पखवाड़ा जन पंचायत के तहत संविधान बचाओ अधिकार पाओ के तहत क्षेत्र में जनता के बीच पहुंचने लगे हैं जहां सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार  कर धमाल मचा रहे है

भाजपा मोदी लाओ देश बचाओ ,सपा संविधान बचाओ अधिकार पाओ को लेकर पहुंच रही है जनता के बीच

 सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य से लगाए पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत नगर से लेकर क्षेत्र तक प्रवासी प्रभारी के रूप में पहुंचकर जनता के बीच मोदी सरकार की गारंटी सरकार मोदी लाओ देश बचाओ के तहत किए गए विकास कार्यों का जनता के बीच ला रही है

 वहीं सपा के पूर्व मंत्री पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता नगर व क्षेत्र में पी डी ए पखवाड़ा के तहत जन पंचायत का चौपाल लगाकर जनता के बीच भाजपा के कथनी व करनी को बताते हुए संविधान बचाओ अधिकार पाओ के तहत जनता के बीच है अब देखना है कि जनता राम लहर या संविधान बचाओ की तरफ करवट बैठाती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...