मनोज रूंगटा
देवेश को बच्चों के पढ़ाई में रुचि न दिखाने तथा संस्था कि छवी धुमिल करने पर ही विद्यालय परिवार ने की थी कार्रवाई सुरेश तिवारी
देवेश ने भी अपने अपमानित पर न्यायालय का लिया सहारा तो कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र ग्राम रनिहवां स्थित लगना देवी तारा कांन्त महाविद्यालय के संरक्षक पूर्व विधायक सुरेश तिवारी ने रुद्रपुर कोतवाली में एक पत्र देकर उनके विद्यालय में संस्कृत प्रवक्ता पद पर पूर्व में कार्यरत देवेश नारायण शुक्ला पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि हमारे वहां कार्यरत देवेश नारायण शुक्ला के कार्यों में असंतोष पाए जाने पर तथा छात्रों के पढ़ाई में रुचि न लेने व संस्था को बदनाम करने के कारण उनको उनके प्रवक्ता पद से उनके सैलरी को खाता में भुगतान करते हुए उनके पद से हटा दिया गया था जिसके कारण वह हमें वह संस्था पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं जो गलत है
इधर देवेश नारायण शुक्ला ने स्थानीय थाने से न्याय न मिलने पर कोर्ट का सहारा लिया जहा न्यायलय ने 156 (3) के तहत प्रबंधक सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें