पीड़ित ने न्यायालय में लगाई गुहार पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश
तय रकम में आधा रकम देकर जमीन बैनामा कराने का है मामला
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम मलपुरवा निवासी का एक व्यक्ति ने बिना पूरा पैसा दिए धोखे से जमीन बैनामा कराने में न्यायालय ने पीड़ित के पक्ष में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है
जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के मालपुरवा निवासी सुरेश यादव ने अपने हिस्से की जमीन अपने गांव के निवासी फूलमती को वेची थी सुरेश के अनुसार फूलमती ने तय रकम के में आधा रुपया मेरे खाते में जमा किया बकाया शेष रुपया यह कहकर की खाते में भेज दिया है और जमीन की रजिस्ट्री करा ली बैनामा के बाद जब बैंक जाकर खाता चेक किया तो पता चला कि मेरे साथ छल हुआ है बिना भुगतान कराए जमीन बैनामा करा लिया
पिड़ित सुरेश ने बताया कि इसकी शिकायत स्थानीय थाने पर की उसके बाद पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक पत्र भेज कर शिकायत की जब न्याय नहीं मिला तो न्यायालय की गुहार लगाई जहां न्यायालय ने पुलिस को उक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें