बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

 न.पं. से जन सूचना के तहत शब्बीर अहमद ने तीन बिंदु पर मांगी सूचना

मनोज रूंगटा

आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर रजिस्टर्ड डाक पत्र भेज मागी सूचना

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के होली बलिया निवासी आर टी आई कार्यकर्ता शब्बीर अहमद में जन सूचना अधिकार के तहत रुद्रपुर नगर पंचायत से तीन विन्दू पर सूचना मांगी है

 शब्बीर अहमद ने जन सूचना को दिए गए रजिस्टर्ड डाक पत्र में कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत नियमित कर्मचारी व संविदा कर्मियों/ दैनिक कर्मियों के पद एवं कार्यों के अनुसार कर्मचारियों के शैक्षिक योग्यता के साथ रुद्रपुर नगर पंचायत में नियुक्त हुए सफाई कर्मचारी कार्यालय सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर चालक वह प्लंबर का वेतन प्रमाणित कागजात के साथ सूचना अधिनियम धारा 7(1 )के तहत निर्धारित सीमा के अंतर्गत मांगी है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...