गुरुवार, 21 मार्च 2024

रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा

 रुद्रपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थान में हुई मारपीट छः लोगों पर किया मुकदमा दर्ज

मनोज रूंगटा

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थान से मिले तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध मार के पीट का मुकदमा दर्ज किया है

कापरवार निवासी मांधाता सिंह पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह ने दिए गए तहरीर में कहा कि 13 मार्च को दोपहर अपने निजी भूमि एकला मिश्रौलिया पर सरसों की फसल कटवा रहे थे तभी महेशपुर के चार सगे भाइयों ने आकर हमको लाठी डंडे से मारा जहां भाग कर अपनी जान बचाई पुलिस ने मांधाता सिंह के तहरीर पर राजेश तिवारी उमेश तिवारी रमेश तिवारी नर्वदेश्वर तिवारी पुत्र गण हृदय नारायण तिवारी निवासी महेशपुर के विरुद्ध धारा 323 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया

दूसरी तरफ छितही बाजार भोजपुरिया टोला निवासी नितेश निषाद पुत्र दयानंद निषाद ने रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर देकर अपने पटीदारों के विरुद्ध पुरानी रजीश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया जहां पुलिस ने शंभू निषाद पुत्र राज मंगल निषाद राज मंगल निषाद पुत्र मुन्ना निषाद के विरुद्ध 323 504 506 452 के तहत मुकदमा पंजीकृत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...