चुनाव को लेकर पुलिस ने कच्ची शराब,अवैध देशी वअंग्रेजी शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर की छापेमारी
मनोज रुंगटा
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में हुयी कार्यवाही
रुद्रपुर देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जनपद की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कच्ची देसी इंग्लिश अवैध शराब की बड़ी मात्रा में बारामदगी करते हुए दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रूद्रपुर कोतवाली
पुलिस कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली पुलिस द्वारा दो लोग मुनेन्दर प्रसाद पुत्र स्व रामप्रित प्रसाद पता छितही बाजार रूद्रपुर रामजीत यादव पुत्र लक्ष्मन यादव कोरम्बे थाना सेना जिला लोहर दग्गा, झारखण्ड को गिरफ्तार कर 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया
देवरिया कोतवाली
कोतवाली पुलिस द्वारा सत्येन्द्र पाण्डेय पुत्र कैलाश पाण्डेय निवासी बड़का गांव थाना भाटपार रानी को 12 शीशी अवैध देशी शराब बरामद कर जेल भेजा
थाना खुखुन्दु
खुखुन्दू पुलिस द्वारा सुरेश उराव पुत्र घूस उराव निवासी सिसई थाना सिसई जिला गुमला, झारखण्ड को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेजा
थाना गौरीबाजार
गौरीबाजार पुलिस द्वारा बन्धुन उराव पुत्र खरिया उरांव ग्राम हेण्डालासो बधुआपार थाना लोहरदगा जनपद लोहरदग्गा (झारखण्ड) हा मु सेखुई ईट भठ्ठा से तथा 2. रंजीत उरांव पुत्र भवरा उरावं साकिन हेसला पोस्ट नवागढ़ थाना लातेहर जनपद लातेहर झारखण्ड हाल मुकाम कतौरा को क्रमशः 17 व 13 लीटर अवैध शराब बरामद कर जेल भेजा
थाना तरकुलवा
तरकुलवा पुलिस ने नाथूराम पुत्र शर्मा उरांव निवासी चरवां उराव सा0 कुली थाना इटली जिला रांची को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर जेल भेज दिया
थाना बघौचघाट
बघौचघाट पुलिस ने अमरजीत उराँव पुत्र प्रसाद उराँव पश्चिम चम्पारण विहार तथा मुकेश उराँव पुत्र विरसम उराँव ग्राम देवाकी थाना घाघरा जनपद गुमला झारखण्ड को क्रमशः 09 लीटर तथा 11 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया
थाना भलुअनी
भलुअनी पुलिस ने हरिनरायन पाठक पुत्र कृष्ण अवतार पाठक साकिन भलुअनी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बरामद कर चालान किया
थाना मईल
मईल पुलिस द्वारा अभियुक्ता सुमती देवी पत्नी पूरन उरांव निवासी मडमा थाना चन्दवा जनपद लातेहार (झारखण्ड) को 15 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा महुआडीह पुलिस द्वारा रामसरन प्रसाद पुत्र कोकिल प्रसाद ग्राम खड़ाइच थाना रामपुर कारखाना दिल्लू प्रसाद पुत्र लालबचन प्रसाद सा शामपुर थाना महुआडीह अजय पाण्डेय पुत्र गोरख पाण्डेय सा खडाईच थाना रामपुर कारखाना के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया
थाना रामपुर कारखाना
रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा मनील भगत पुत्र कलेश्वर भगत निवासी मसमानो थाना मण्डरा ठाकुर गाँव जनपद लोहरदग्गा ( झारखण्ड ) को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान किया
कोतवाली सलेमपुर
सलेमपुर पुलिस ने. सुरेन्द्र गौड़ पुत्र स्व जयशंकर गौड़ निवासी कौड़िया मिश्र रामभजु पुत्र बुधई पता मालीपुर थाना कोतवाली सलेमपुर को अवैध 20 पाउच बंटी-बबली शराब व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर चालान मा न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें