पुलिस ने मारपीट में तीन पर किया मुकदमा दर्ज
मनोज रूंगटा
पुरानी रंजीश को लेकर पटीदारों से हुई थी मारपीट
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली के राम लक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम छितही बाजार निवासी ने अपने पटीदार पर पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा में मारपीट का आरोप लगाया जहां पुलिस ने तीन पर मुकदमा पंजीकृत किया विमला देवी पत्नी शंभू निषाद निवासी छितई बाजार भोजपुरिया टोला ने रुद्रपुर कोतवाली में दिए गए तहरीर में कहा कि मंगलवार को हम अपने घर में थे तभी मेरे पटीदार ने पूर्व के झगड़ों को लेकर गाली गलौज करने लगे जहां मना किया तो लाठी से दरवाजे पर चढ़कर मारा पीटा और सर फोड़ दिया
पुलिस ने विमला देवी के तहरीर पर नितेश गीता पूजा पर 323 504 506 324 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें