मंगलवार, 5 मार्च 2024

मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

 मदनपुर न.पं.बोर्ड की वैठक मे दस करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पर लगी मोहर

मनोज रूंगटा

सभासदों ने नाली खडंजा आर सी सी बिजली आदि विकास कार्यों का दिया प्रस्ताव

रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक मदनपुर नगर पंचायत के अस्थाई कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शाहिना शेख  की अध्यक्षता में हुई जहां उपस्थित अधिशासी अधिकारी नितेश गौरव के बीच सभासदो द्वारा अपने वार्ड के नाली खरंजा सडक बिजली आदि के दिए गए लगभग 10 करोड़ के विकास कार्यों के प्रस्ताव पर मोहर लगी 

 वोर्ड के वैठक मे  मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अली आजम शेख सभासद  नीरज, सुग्रीव,सोनी, प्रियेश कुमार शुक्ल,चुन्नी राव, पिंटू, शैलेश, संगीता, संत राज, दानिश शेख, दिग्विजय नाथ, रुबिया खातून, गौसिया बेगम, शोहरत, जयप्रकाश राजभर के उपस्थित शहीद नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...