मंगलवार, 5 मार्च 2024

सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

 सात दिनों में सात संस्कार सीखता हैं युवा -रतन पाण्डेय

मनोज रूंगटा

 राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारम्भ

रूद्रपुर, देवरिया  राष्ट्रीय सेवा योजना सभ्यता,संस्कृति, संस्कार, सेवा,श्रम और संगति सीखने की पाठशाला है। जो सात दिनों के शिविर में युवा इन सभी संस्कारों को सीखता है और शिविर से वापस जाकर अपने परिवार और समाज में इनको बांटता है। जिससे समाज सुसंस्कृत होता है। उक्त बातें रुद्रपुर के कोतवाली प्रभारी रतन कुमार पांडे ने रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन अवसर पर कही । उन्होंने शिवरार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने, इंसान बनने महिलाओं का सम्मान करने, आपस में भाईचारा रखने और देश के प्रति राष्ट्र प्रेम रखने का सीख दिया।

इस अवसर पर डॉ अविनाश सिंह,अश्वनी द्विवेदी के एम उपाध्याय,सोनी पांडे ,सुधा मल्ल, प्रतिमा राय, अमित चंद, जवाहर राव, सुशील सिंह और पवन साहनी के अतिरिक्त अभिषेक सिंह, भोला वर्मा, दीपक शर्मा, खुशबू गौंड़ व प्रियंका यादव सहित स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।

अध्यक्षता सुखसागर शुक्ला व संचालन डॉक्टर विपुल सिंह ने किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...