मंगलवार, 5 मार्च 2024

कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

 कोटेदारों को तहसील परिसर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन का हुआ वितरण

मनोज रूंगटा


ई - वेइग स्केल पास मशीन मे कांटा अटैच होने से तौल मे पारदर्शिता होगी

रुद्रपुर देवरिया प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर की दुकानों पर ई-वेइग स्केल युक्त पास मशीन द्वारा राशन वितरण का आदेश पारित किया गया है जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में लोकसभा भवन सभागार लखनऊ में अन्नपूर्णा भवन मॉडल उचित दर दुकान तथा ई -वेइग पास स्केल युक्त पास मशीनों का लोकार्पण किया था जिसके क्रम में रुद्रपुर ब्लॉक के राशन के दुकानदारों को ई वेइग स्केल पास  मशीनों का वितरण किया जा रहा है जिसके द्वारा ही राशन दुकानदारों को ई वेइग स्केल पासँ मशीन से राशन वितरण करना है यह कांटा ई वेइग स्केल पास मशीन से जुड़ा होगा जिसकी मानिटरीग लखनऊ से की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...