दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से भगवान शिव की निकली बारात भूत वैताल भी हुए शामिल
मनोज रूंगटा
शिव बारात पर महिलाओं ने की पुष्प की वर्षा
रुद्रपुर देवरिया प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पर्व पर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से शिव बारात निकली गई जहां बैंड बाजा व भूत बेताल की झांकियां के साथ नगर के खजुआ चौराहा इमामबाड़ा चौराहा पुन्नी साहू चौराहा बस स्टेशन होते हुए दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां वैदिक मत्रों के बीच विद्वान ब्राह्मण द्वारा शिव विवाह कराया गया
भगवान शिव व माता पार्वती के शुभ विवाह के मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छठठेलाल निगम थे
शिव बारात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से अपराह्न 2:00 बजे गाजे वाजे के साथ निकली जहां रास्ते में वाराती थिरकते दिखाई दिए वहीं महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया नगर में कई प्रतिष्ठानों पर जलपान भी कराया गया जहां देर शाम तक बारात दूग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा जहां मंदिर के पुजारी शंभूनाथ पांडे द्वारा विवाह संपन्न कराया गया जिसके मुख्य यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छठठेलाल निगम थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें