दो दिन का होली का त्यौहार लेकर शांतिपूर्ण ढंग से हुआ संपन्न
मनोज रूंगटा
. मदिरा प्रेमी दुकान खुली होने से ली राहत की सांस
बैंक तो खुला मगर ग्राहक एक भी नहीं
रुद्रपुर देवरिया होली का त्यौहार दो दिन को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही जहां आधा से अधिक लोगों ने सोमवार को तथा नगर के लोग मंगलवार के होली का त्योहार धूम्षम से मनाया त्यौहार दो दिन पड़ने पर शांति दिखाई दी वहीं सरकारी छुट्टी सोमवार को होने के नाते मंगलवार को मदिरा की दुकाने खुली रही जहां मदिरा प्रेमियों ने राहत की सांस ली
दो दिन होली का त्योहार पड़ने से शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न
बताते चले की तिथि के विसंगत को लेकर दो दिन के त्योहारों की असमंजस की स्थिति बनी रही जहां नगर में नगर पंचायत द्वारा एनाउंस करा कर मंगलवार को होली मनाने की तिथि घोषित की गई थी जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ही होली मना ली गई नगर में मंगलवार को शांतिपूर्वक होली मनाई गई वहीं सरकारी कार्यालय सहित बैंक मदिरा की दुकानो की सार्वजनिक छुट्टी सोमवार को थी क्योंकि होली नगर में मंगलवार को मनाई गई जिससे सभी मदिरा की दुकान व बैंक मंगलवार को खुले रहे
होली के त्योहार पर युवक डीजे पर थिरके फाड़े अपने कपड़े
होली के त्यौहार में युवा एंजॉय करते देखे गए जह डीजे पर रंगों के त्यौहार का मजा लेते हुए अपने सारे कपड़े फाड़ दिए पुलिस भी नगर में भ्रमण कर सतर्कता बरती रही छिटपुट मारपीट को छोड़कर त्यौहार में शांति बनी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें