मंगलवार, 26 मार्च 2024

अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मृत्यु एक घायल

 अलग-अलग हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मृत्यु एक घायल 

मनोज रूंगटा


पहला -बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर,

दूसरा- अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गई एक बुरी तरह घायल हो गया जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जानकारी के अनुसार मंगलवार को होली के दिन शाम 4:00 बजे मस्जिद वार्ड निवासी राहुल पुत्र रमेश उम्र 21 वर्ष अपने दोस्त सूरज पुत्र बृजनाथ निवासी आजाद नगर के साथ रुद्रपुर से पिड़रा जा रहा था कि रुद्रपुर मरकरी गेट के आगे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे राहुल बुरी तरह घायल हो गया जहां परिजंन रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहा रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी

होली के त्यौहार के दिन मृतक  के घर पसरा मातमबताया जाता है कि मृतक राहुल के  पिता रमेश बेंगलुरु में पालिस  पेट का काम करते हैं राहुल के दो छोटे भाई रोहित उम्र 17 वर्ष रोशन उम्र 14 वर्ष है राहुल अपने घर में बड़ा पुत्र था

ससुराल से होली खेल घर जा रहा था बाइक से भीम

दुसरी घटना गौरी बाजार थाना क्षेत्र के गौरी खुर्द निवासी भीम पुत्र जमुना सोमवार को अपने ससुराल कृतपुरा होली खेलने गया था जहां सोमवार  को तीन बजे अपने बाइक से अपने घर जा रहा था कि दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के आगे अनियंत्रित बाइक ने पोल से टकरा गयी जिससे बुरी तरह घायल हो गया जहां उसका इलाज मेडिकल कालेज  में चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मोटरसाइकिल के ठोकर से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर वरई वार्ड निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय राम नगीना की मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस में ...